तपस्वी सम्मान 2021 के लिए आवेदन शुरू, 20 सितम्बर तक ही होंगे नामांकन, 3 अक्टूबर में होगा वर्चुअल सम्मान समारोह का प्रसारण, यहाँ कर सकते है आवेदन

तपस्वी सम्मान 2021 के लिए आवेदन शुरू, 20 सितम्बर तक ही होंगे नामांकन, 3 अक्टूबर में होगा वर्चुअल सम्मान समारोह का प्रसारण, यहाँ कर सकते है आवेदन
इंदौर : जैन समाज की सबसे लोकप्रिय अंतराष्ट्रीय पत्रिका नवकार महामंत्र टाइम्स के बैनर तले वर्ष 2021 में संपन्न हुए एवं वर्तमान में जारी तप करने वाले तपस्वियों का वर्चुअल रूप से बहुमान समारोह का आयोजन 3 अक्टूबर 2021 को नवकार महामंत्र टाइम्स वेब टीवी पर किया जायेगा। आयोजक समिति की तरफ से पत्रकार एवं समाजसेवी विनायक अशोक लुनिया ने जानकारी देते हुए कहा है की नवकार महामंत्र टाइम एक अंतराष्ट्रीय विचार पत्रिका है और समय – समय पर समाज में धर्म प्रभावना के लिए “सम्मान समारोह” एवं “उपाधि अलंकरण समारोह” का आयोजन करते रहती है।
श्री लुनिया के अनुसार “तपस्वी सम्मान समारोह 2021” के लिए किसी भी प्रकार का तप करने वाले सामाजिक भाई – बहन – बुजुर्ग एवं बच्चे अपना नामांकन कर सकते है। यह सम्मान समारोह का आयोजन तपस्वियों को सम्मानित करने एवं युवा वर्ग को तप के प्रति प्रेरित करने के उदेश्य से किया जा रहा है। इसमें सकल जैन समाज (श्वेताम्बर – दिगंबर – तेरापंथी – स्थानकवासी) के तपस्वी सम्मिलित हो सकते है।
श्री लुनिया ने आगे बताया की नामांकन फॉर्म 20 सितम्बर तक स्वीकार्य किये जायेंगे। वहीँ 3 अक्टूबर को सम्मान समारोह का प्रसारण किया जायेगा। लुनिया ने कहा समाज को एक दूसरे से जोड़ने के लिए सम्मान समारोह में एक और समावेश किया गया है की सम्मान “नवकार महामंत्र टाइम्स” के संरक्षक सदस्यों के द्वारा किया जायेगा। एवं बहुमान में तपस्वियों को सम्मान पत्र भेंट कर उनके तप की भावना को व्यक्त किया जायेगा वहीँ सम्मान पत्र में सम्मान प्रदान करने वाले संरक्षक सदस्य का फोटो व नाम अंकित होगा।


तपस्वी सम्मान 2021 नामांकन फॉर्म के लिए लिंक पर क्लिक करें –

https://navkaarmahamantratimes.com/tapasvi-samman-2021

Leave a Reply

Your email address will not be published.