23 लोग घायल, 64 मवेशियों की भी मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चार जिलों में एक बार फिर कुदरत का कहर ‎दिखाई ‎दिया। अलग-अलग इलाकों में आंधी, बारिश व आकाशीय बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल हैं। इस दौरान 64 मवेशियों की भी मौत हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संबंधित जिलों के डीएम को तत्काल मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक मदद व घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं1 9 लोगों की मौत प्रयागराज में हुई जबकि 9 अन्य घायल हो गए1 कोराव में 6 लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई1 वहीं हंडिया इलाके में दो लोगों की मौत वज्रपात से हुई, जबकि अतिवृष्टि की वजह से मकान का छज्जा गिरने से एक की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.