भारत में 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार मामले, 613 की मौत
नई दिल्ली । भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखा गया है। देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25000 मामले सामने आए हैं जो कि अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। जबकि पिछले एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से देश में 613 लोगों ने दम तोड़ दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 25000 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 613 संक्रमितों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में संक्रमितों की तादाद 673165 पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक कोरोना के कारण देश में 19268 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक 409083 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। देश में अभी एक्टिव केस 2,44,814 हैं