दिल्ली में 10 हजार बेड वाला कोविड केयर सेंटर शुरू
नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा कोविड केयर रविवार को शुरू हो गया। केंटोनमेंट में बने इस अस्थायी सेंटर का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल कोविड-19 अस्पताल रखा गया है। इसे भारतीय रक्षा अनुसंधान और विकास संस्थान (डीआरडीओ) के अधिकारियों के मुताबिक इसमें 250 आईसीयू बेड समेत 10 हजार बेड हैं। इस कोविड केयर सेंटर को 11 दिन में तैयार किया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने इसका उद्घाटन किया। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसे देखने पहुंचे। डीआरडीओ के चेयरमैन जी सतीश रेड्डी और आईटीबीपी के चीफ एसएस देसवाल भी मौजूद रहे।