वंदे भारत मिशन अमेरिका के लिए 36 फ्लाइट संचालित करेगा एयर इंडिया

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से अमेरिका में फंसे भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया 36 फ्लाइट संचालित करेगा। एयर इंडिया से मिला जानकारी के मुताबिक इन फ्लाइटों का संचालन वंदे भारत मिशन के तहत किया जाएगा. ये सभी 36 उड़ानें 11 से 19 जुलाई तक उड़ान भरेंगे। 6 जुलाई 2020 को अमेरिका के लिए अलग-अलग शहरों से अलग-अलग टाइम पर टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। इसमें 6 जुलाई को सुबह 2 बजे शुरू होगी जबकि न्यूयॉर्क में सुबह 10.30 बजे होंगे। वहीं, शिकागो में सुबह के 9.30 बजे बुकिंग शुरू होगी जबकि सेन फ्रेंसिसको में सुबह 7.30 बजे बुकिंग शुरू होगी।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सस्पेंड कर रखा है। ऐसे में विदेश में फंसे भारतियों को वापस लाने के लिए वंद भारत मिशन शुरू किया गया है। इस मिशन के तहत अब तक कई देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी भी हुई है। इसके बाद अब अमेरिका में फंसे भारतीयों लाने के लिए एयर इंडिया 36 विमान का संचालन करेगा। सात मई से शुरू हुए वंदे भारत अभियान के तहत 5.03 लाख से अधिक भारतीय वतन लौटे हैं। इस अभियान के तहत 137 देशों में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को लाया गया। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.