अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या घट रही है: केजरीवाल

नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने  कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के ऐसे मरीजों की संख्या में कमी आ रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़े और अधिकाधिक लोग घर पर पृथक-वास में रहकर ठीक हो रहे हैं। उन्होंने कहा अस्पताल में मरीजों की संख्या में कमी आई है और फिलहाल 9,900 कोविड बिस्तर खाली हैं।
केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली में अब कम से कम लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ रही है, अधिकाधिक लोग घर पर ठीक हो रहे हैं। पिछले हफ्ते जहां रोजाना करीब 2300 नए मरीज मिले वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 6,200 से घटकर 5,300 हो गयी।  9,900 कोरोना बिस्तर खाली हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार और डीआरडीओ को भी दिल्ली में 1000 बिस्तर वाला कोविड-19 अस्पताल बनाने के लिये शुक्रिया कहा। केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि डीआरडीओ का 1,000 बिस्तर का कोरोना अस्पताल बनकर तैयार हो गया। दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार का शुक्रिया। इसमें 250 बिस्तर आईसीयू में हैं। इसकी दिल्ली में इस वक्त बहुत ज़रूरत है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में शनिवार को बताया गया कि दिल्ली में फिलहाल कोविड-19 के 25000 मरीज उपचाररत हैं जिनमें से 16000 घर पर पृथक-वास में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.