पुलवामा में आईईडी धमाका, जवान घायल
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को एक आईईडी विस्फोट हुआ, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हवा में गोलियां चलाई। इस धमाके में 182-सीआपीएफ बटालियन का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों के मुताबिक यह विस्फोट पुलवामा के गंगू इलाके में आज सुबह 7.45 बजे तब हुआ जब सुरक्षा बल उस इलाके से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद हवा में गोलियां चलाईं और इलाके को घेर लिया। जांच जारी है।