कोच पद से हटाए जाने का कारण नहीं जानता : कुक
नई दिल्ली। भारतीय महिला कुश्ती टीम के कोच पद से हटाये जाने से एंड्रयू कुक अभी भी दुखी हैं और वह अब भी वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें किस कारण से हटाया गया। वह 2019 के शुरू में राष्ट्रीय शिविर से जुड़े पर कोरोना महामारी के बाद सीएटल रवाना होने से उनके और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) व भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के बीच विवाद उठ गया जिससे उन्हें बाहर कर दिया गया। कुक ने सीटल से कहा कि जब मैं रवाना हुआ था, तब मैं काफी उत्साहित था क्योंकि हमने एशियाई चैम्पयनशिप में आठ पदक के साथ शानदार प्रदर्शन किया था और क्वालीफाइंग प्रतियोगिता तक पहुंचने तक काफी अच्छी लय बनाई हुई थी। फिर कोरोना महामारी के कारण एकदम से हालात बदल गये। मुझे इससे नुकसान उठाना पड़ा जो मैंने कभी नहीं सोचा था। उन्होंने कहा कि मुझे भारत अपनी समृद्ध संस्कृति के कारण बहुत पसंद था और खाना भी शानदार था। खिलाड़ी भी काफी अच्छे थे पर बदकिस्मती से मुझे अपना पद खोना पड़ा।