मेवैदर की तरह आक्रामण हैं वॉर्नर : लैंगर
सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर की तुलना दिग्गज खतरनाक हैवीवेट मुक्केबाज फ्लॉएड मेवैदर से की है। लैंगर ने वॉर्नर को ऐसा आक्रामक खिलाड़ी बताया जो 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के कारण अब कभी भी कप्तान नहीं बन पायेगा। लैंगर ने एक कार्यक्रम में मेवैदर का जिक्र किया जो अपने 50 पेशेवर मुकाबलों में एक बार भी नहीं हारे और पांच वजन वर्गों में उनके नाम 15 बड़े विश्व खिताब हैं। वहीं वॉर्नर को 2018 में हुई गेंद से छेड़छाड़ वाली घटना में उकसाने वाला खिलाड़ी पाया गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में किसी भी हालत में जीत दर्ज करने की संस्कृति पर सवाल उठाये गये। इसके बाद उन पर आजीवन कप्तानी प्रतिबंध लगा दिया गया। लैंगर ने कहा, ‘अधिकारिक रूप से उसे ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी की जिम्मेदारी अब नहीं मिल पाएगी।