भोजपुरी स्टार पवन सिंह का रोमांटिक गाना ‘ए हो करेजा’ रिलीज होते ही हुआ वायरल, देखिए VIDEO
पवन सिंह का नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
पवन सिंह (Pawan Singh) की सुपरहिट भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म ‘पवन पुत्र’ (Pawan Putr) का फुल वीडियो सॉन्ग ‘ए हो करेजा’ (Ae Ho Kareja) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. देखें Video.
Pawan Singh | Ae Ho Kareja | Ritu Pandey | Pawan Putra | Bhojpuri Full Video Superhit Song 2021 | भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘पवन पुत्र’ (Pawan Putr) का फुल वीडियो सॉन्ग ‘ए हो करेजा’ (Ae Ho Kareja) वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में पवन सिंह (Pawan Singh) का रोमांटिक मिजाज बहुत अच्छा लग रहा है. इस सॉन्ग को पवन सिंह ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पवन सिंह का कमाल डांस बहुत ही प्यारा लग रहा है. उनके साथ इस गाने में रितु पांडेय (Ritu Pandey) की केमिस्ट्री अच्छी दिख रही है. गाने के लोकेशन काफी बेहतरीन हैं. कॉस्ट्यूम बहुत आकर्षक हैं. आपको बता दें कि पवन सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया था. पवन सिंह के अभिनय, फाइट और डांस खूब पसंद किया गया. उन्हें कई शेड्स में परदे पर देखकर दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ है. फिल्म के सभी गाने बहुत ही मधुर बनाये गए हैं, जो संगीत प्रेमियों को खूब पसंद आए हैं. उल्लेखनीय है कि फिल्म पवन पुत्र का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार द्वारा किया गया है. फिल्म में केंद्रीय भूमिका में पवन सिंह हैं. साथ में काजल राघवानी, प्रियंका पंडित भी हैं. नवोदित अभिनेत्री प्रियंका रेवड़ी (Priyanka Rewri) और रितु पांडेय को भोजपुरी सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लॉन्च किया गया है. वर्ल्डवाइड चैनल व जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म ‘पवन पुत्र’ का निर्माण वर्ल्डवाइड चैनल के बैनर तले किया गया है.

फिल्म ‘पवन पुत्र’ के निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक फिरोज खान हैं. लेखक राकेश त्रिपाठी, संगीतकार छोटे बाबा (बसही) हैं. कार्यकारी निर्माता इमरोज अख्तर (मुन्ना) हैं. कस्टयूम बादशाह खान का है. छायांकन इमरान आलम, मारधाड़ श्री श्रेष्ठा, नृत्य कानू मुखर्जी, कला शेरा का है. मुख्य कलाकार पवन सिंह, मीर सरवर, प्रियंका पंडित, प्रियंका रेवड़ी, रितु पांडेय, बृजेश त्रिपाठी, उमेश सिंह, अमित शुक्ला, अनूप अरोरा, संजय वर्मा, अयाज खान, राकेश त्रिपाठी, अमोल चौगले, उजैर खान, निशा झा, जया पांडेय, प्रेम दूबे, अजय अय्यर, संजीव मिश्रा हैं.