न्यूयॉर्क में कई देशों के नागरिकों ने किया चीन के खिलाफ प्रर्दशन

न्यूयॉर्क । बायकॉट चाइना मुहिम भारत ही नहीं बल्कि, अन्य देशों में भी शुरू हो गई है। न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर शुक्रवार रात भारतीय मूल के नागरिकों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया। भारतीय मूल के नागरिकों का ताइवान और तिब्बती मूल के अमेरिकी नागरिकों ने भी समर्थन किया। इस दौरान बायकॉट चीन के नारे भी लगाए।अमेरिका में कोरोना संक्रमण संबंधी चेतावनी के बावजूद इन लोगों ने चीन के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया। इन लोगों के हाथों में चीन विरोधी बैनर और पोस्टर भी थे। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस दौरान बायकॉट चीन के नारे भी लगाए। अमेरिका में इससे पहले भी दूसरे शहरों में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.