ब्रॉडवे अभिनेता निक कॉर्डेरो की कोविड-19 से मौत
लॉस एंजिलिस । ब्रॉडवे के अभिनेता निक कॉर्डेरो की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। बुलेट्स ऑवर ब्रॉडवे’ में अपने प्रदर्शन के लिए टोनी अवॉर्ड से नामित हो चुके 41 वर्षीय अभिनेता की पत्नी फिटनेश प्रशिक्षक एमेंडा क्लूट्स ने इसकी जानकारी दी। अभिनेता को कई हफ्ते तक आईसीयू में रखा गया।पहले उन्हें निमोनिया होने की बात सामने आई और फिर बाद हुई दिक्कतों की वजह से उनका दाहिना पैर तक काटना पड़ा। उनके दोनों फेफड़ों का प्रतिरोपण भी होना था। रविवार को क्लूट्स ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता की मौत की जानकारी दी। क्लूट्स ने कहा कि उनके पति ने कोरोना संक्रमण से 95 दिन तक लड़ाई लड़ी। इस जोड़े की शादी 2017 में हुई थी और उनका एक साल का बेटा इल्विस है।