जबलपुर में तेंदुए की खाल और हड्डियों समेत तीन गिरफ्तार

भोपाल। वन विभाग की वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर और छत्तीसगढ़ वन विभाग की संयुक्त टीम ने तीन व्यक्तियों को तेंदुआ की खाल और अन्य अंगों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने छह महीने पहले तेंदुए का शिकार किया था। इसके बाद उसमें कुनैन की गोली डालते थे ताकि बदबू न आए और किसी को शक न हो। वन्य प्राणियों के अंगों का अंतर्राज्यीय अवैध कारोबार करने वाले डिंडोरी निवासी रामसिंह और भगवानी तथा अनूपपुर निवासी शक्ति सिंह को डिंडोरी जिले में अमरकंटक रोड ग्राम जगतपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
मध्यप्रदेश वन्य प्राणी मुख्यालय को इन अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। तीनों आरोपियों को विशेष टीएसएफ न्यायालय जबलपुर में पेश किया जा रहा है। प्रथम दृष्ट्या इसमें एक संगठित गिरोह शामिल होने के साक्ष्य मिले हैं, जिसकी विवेचना की जा रही है। बताया गया कि आरोपियों ने तेंदुए की खाल और हड्डियों को बेचने का सौदा छत्तीसगढ़ में किया था। वन विभाग की टीम ने आरोपित राम सिंह पिता भद्दु सिंह निवासी जगतपुर, भगवानी पिता वीर सिंह निवासी खुरखुरी दादर और शक्ति सिंह पिता गंगा सिंह निवासी अनूपपुर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.