रुपया 14 पैसे बढ़कर 74.52 पर खुला

मुंबई । डालर में नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में तेजी के चलते सोमवार को शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 74.52 रुपए पर खुला। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख, कच्चे तेल के स्थिर दाम, विदेशी कोषों का प्रवाह और अमेरिकी मुद्रा के कमजोर पड़ने से रुपए को समर्थन मिला है। कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.53 रुपए प्रति डालर पर खुला। उसके बाद इसमें कुछ और मजबूती आई और यह 74.52 रुपए प्रति डालर पर पहुंच गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव के मुकाबले यह 14 पैसे ऊंचा रहा। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को यह 74.66 रुपए प्रति डालर पर बंद हुआ था। ज्यादातर एशियाई मुद्रायें डालर के मुकाबले बढ़त के साथ खुलीं। आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम स्थि रहने, शेयर बाजारों में तेजी रहने और रिजर्व बेंक के डालर की खरीदारी से दूर रहने से घरेलू मुद्रा में और मजबूती आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.