देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7 लाख के पार, 20,000 से अधिक मौतें
नई दिल्ली । सोमवार को 21556 नए संक्रमित मिलने के साथ ही देश में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 7,19,401 हो गई। इनमें से 4,40,099 ठीक हो चुके हैं जबकि 20,173 की मौत हो गई है।महाराष्ट्र में सोमवार को 5368 नए संकल्प लेने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,11,987 हो गई जिनमें से 1,15,265 चुके हैं। इस प्रकार महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 54% के करीब है। यहां 9,026 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।तमिलनाडु में 3827 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 114978 हो गई। जिनमें से 66,571 ठीक हो चुके हैं जबकि 1,571 की मौत हो गई है।दिल्ली में सोमवार को अपेक्षाकृत कम 1,379 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,00,823 हो गई। यहां अब तक 3,115 लोगों की मौत हो गई है जबकि 72,088 ठीक हो गए हैं।गुजरात में 735 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 36,858 हो गई जिनमें से 1,961 की मौत हो चुकी है जबकि 26,323 ठीक हो चुके हैं। उत्तरप्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के 929 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 28,636 हो गई जिनमें से 19,109 ठीक हो चुके हैं जबकि 809 की मौत हो चुकी है।