पत्नी ने अपने प्रेमी से करवायी पति की हत्या!
सोनीपत । गांव गुहणा में अवैध संबंध के मामले में एक युवक की हत्या का समाचार है। जानकारी के अनुसार युवक की पत्नी ने अपने प्रेमी व अन्य महिला संग मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार हत्या के आरोपी के उक्त युवक की पत्नी से कथित तौर पर अवैध संबंध बन गये थे जिस कारण युवक की पत्नी ने प्रेमी से कहकर हत्या करवायी। हत्या के लिए आरोपी ने पूरा फिल्मी षड्यंत्र रचा। पहले उक्त युवक की एक अन्य महिला से दोस्ती करवायी। उसी प्रेमिका ने रात को युवक को खेत में बुलाया जहां आरोपी पहले से ही मौजूद था। वहां मौका देकर आरोपी ने युवक का गला दबाकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मोहाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।