करोना कॉल में पश्चिम बंगाल से आने वाली ट्रेनों का समय बदला गया

कोलकाता: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर पश्चिम बंगाल सरकार के अनुरोध पर हावड़ा और दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के फेरे दैनिक से घटाकर साप्ताहिक किए जाएंगे. रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को ये जानकारी दी. पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पूर्वा एक्सप्रेस की समय सारिणी के अनुसार एक जून को शुरू की गई. 02303/02304 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया पटना) और 02381/02382 हावड़ा-नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल (वाया धनबाद) अब संशेाधित समयसारिणी के साथ साप्ताहिक आधार पर चलेगी. अधिकारी ने कहा, ‘दोनों ट्रेनें निश्चित समय सारणी से हावड़ा से 10 जुलाई तक और नई दिल्ली से 11 जुलाई तक चलेंगी. उसके बाद ये ट्रेनें संशेाधित समयसारिणी के साथ साप्ताहिक आधार पर चलेंगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published.