केएल राहुल की हुई सर्जरी, आइसोलेशन में रहने पर फिर से IPL बायो-बबल में हो सकते हैं शामिल
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल की सर्जरी हुई है, उनकी जगह टीम की कमान मयंक अग्रवाल संभाल रहे हैं. (PTI)
KL Rahul Surgery : पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान केएल राहुल की सर्जरी मुंबई में हुई और वह सप्ताह भर के आराम के बाद फिर से सभी गतिविधियां शुरू कर सकते हैं. उनकी गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल IPL-2021 में पंजाब टीम की कमान संभाल रहे हैं. पंजाब टीम ने इससे पहले एक बयान जारी कर बताया था कि राहुल को पेट में काफी दर्द हो रहा था जिसके बाद उन्हें मुंबई भेजने का फैसला किया गया.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर और IPL टीम पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की सर्जरी सफल रही और वह टीम में वापसी कर सकते हैं. उन्हें फ्रेंचाइजी ने चार्टर्ड विमान से मुंबई भेजा और उनकी लैप्रोस्कोपिक एपेन्डेक्टॉमी (Laparoscopic Appendectomy) कराई गई, जो एक छोटी सर्जरी होती है. माना जा रहा है कि डॉक्टरों ने किंग्स टीम से जुड़े अधिकारियों को बता दिया है कि राहुल एक सप्ताह के आराम के बाद सभी गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकेंगे. किंग्स फ्रेंचाइजी राहुल की क्वारंटीन अवधि को लेकर आईपीएल अधिकारियों से बात कर सकती है. इसके अलावा दूसरे प्रोटोकॉल को निर्धारित करने के लिए परामर्श लेगी जिससे राहुल टीम के बायो-बबल में फिर से शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्हें फिर से खेलना शुरू करने के लिए सभी तरह के नियमों का पालन करना होगा. इसे भी पढ़ें, मयंक अग्रवाल को अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में मिली शिकस्त, बताई हार की वजह राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल पंजाब टीम की कमान संभाल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले ही राहुल की सर्जरी की जानकारी दी गई थी. हालांकि मयंक को अपनी कप्तानी में पहले ही मैच में शिकस्त झेलनी पड़ी और पंजाब को दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अहमदाबाद में खेले गए मैच में 7 विकेट से हराया. मयंक ने हालांकि 99 रन की नाबाद पारी खेली लेकिन शिखर धवन ने इस पर पानी फेर दिया.पंजाब टीम ने इससे पहले एक बयान जारी कर बताया था कि राहुल को पेट में काफी दर्द हो रहा था. राहुल ने आखिरी बार लीग में 30 अप्रैल को मैच खेला था और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई. तब उन्होंने नाबाद 91 रन की पारी खेली थी और टीम ने मैच 34 रन से जीता. इसे भी पढ़ें, कड़े बायो बबल में कोरोना वायरस की घुसपैठ, टीमों ने फिर भी कहा – आईपीएल को जारी रहना चाहिए राहुल फिलहाल टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोररों में शामिल हैं, जिन्होंने 66.20 की औसत से सात पारियों में 331 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 136.21 का रहा है और वह लीग के चौथे सीजन में अभी तक चार अर्धशतक लगा चुके हैं. किंग्स टीम और फैंस उन्हें जल्द से जल्द मैदान पर वापस लाने के लिए उत्सुक होंगे. पंजाब टीम ने अभी तक आठ मैचों में से तीन जीते हैं और वह अंकतालिका में छठे नंबर पर है.