नशे का अधिक सेवन करने से साधु की मौत
हरियाणा . गांव नाहल के डेरा बाबा अमरनाथ में एक 67 वर्षीय साधु नाथ महिंद्रा गिरी पुत्र एकरमन गिरी निवासी शिव शंकर मंदिर करनाल हरियाणा की ज्यादा नशा करने से मृत्यु हो गई। मृतक व्यक्ति ने कल रात डेरे में भांग और अन्य नशे का अधिक सेवन कर लिया था, जिसका पता रात 11 बजे अन्य सेवादारों के देखने पर चला। वहीं थाना पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।