कटनी जिले में ट्रक और ऑटो की टक्कर, 6 लोगों की मौत 5 घायल
कटनी. मध्य प्रदेश के कटनी जिले में ट्रक और ऑटो की भीष्ण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि 5 घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। वहीं राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी है। घटना की जानकारी लगने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सड़क दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए असमय मृत्यु का शिकार हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी है। जानकारी के अनुसार, ढीमरखेड़ा थाना के खमतरा रोड पर ग्वाल बाबा के पास एक ट्रक और ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गई। इसमें अनिल यादव, श्याम बाई, बालस्वरूप, संतू, सरिता, जमुना बाई की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑटो में सवार सभी लोग गांव से खमतरा साप्ताहिक बाजार जा रहे थे। हादसे में घायल व मृतक सभी झिर्री और डुडहा गांव के है।