भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

हैदराबाद। इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च और भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई भारत की पहली कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू हो गया है। इस वैक्सीन का नाम कोवैक्सिन रखा गया है और हैदराबाद के निम्स में यह ट्रायल किया जा रहा है। इसके साथ ही कई अन्य संस्थानों को भी इस वैक्सीन का ट्रायल करने के लिए पत्र लिखा गया है। निम्स के डायरेक्टर डॉ. के मनोहर का कहना है कि स्वस्थ्य लोगों का चयन कर दिल्ली की चिन्हित लेबोरेटरी में उनका ब्लड सैंपल भेजा जाएगा। वे हरी झंडी देंगे उसके बाद वैक्सीन के पहले शॉट का अवलोकन किया जाएगा। पहले चरण में वैक्सीन का कम लोगों पर ट्रायल किया जाएगा, अगर इसमें सफलता मिलती है तो दूसरे और तीसरे चरण में बड़ी मात्रा में वैक्सीन का ट्रायल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.