Rani Chatterjee ने Manoj Tiwari के साथ Video किया शेयर, फैन को कहना पड़ा ‘सोशल डिस्टेंस बनाए रखना’!
फैन को कहना पड़ा ‘सोशल डिस्टेंस बनाए रखना’!
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Actress Rani Chatterjee) अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करती हैं. इसके साथ ही वो अपने फिटनेस वीडियो (Fitness Video) के कारण भी फैंस के बीच छाई रहती हैं. रानी अक्सर फैंस के लिए अपनी फोटो और वीडियोज (Rani Chatterjee Video) शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रानी ने एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी (Bjp Leader Manoj Tiwari) के साथ एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
रानी के वीडियो के साथ लिखा है पुराने गाने कितने प्यारे होते थे. साथ ही मजेदार अंदाज में लिखा है इसमें सोशल डिस्टोंसिंग का पालन भी हो रहा है. वीडियो क्लिप पर फैंस कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने रानी को मजेदार सलाह देते हुए लिखा ‘रिंकिया का पापा से सोशल डिस्टेंस बनाए रखना’. वहीं एक फैन ने लिखा है आपने सही कहा ओल्ड इज गोल्ड. हाल ही में रानी ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक उन्होंने खत का जिक्र किया है. इंस्टग्राम पर शेयर की इस पिक में रानी बैठी हुई नजर आ रही हैं. वो स्माइल कर रही हैं और साथ में कैप्शन में लिखा है कि अच्छा है चिट्ठियों का जमाना नहीं है वरना तुम तो मेरे भेजे हुए कबूतर भी मार देते #ex #lovestory #lifequotes #lovequotes #moveon. इससे फैंस कई तरह के अंदाजे लगा रहे हैं. जैसे कि जैसे वो किसी को बहुत याद कर रही हैं. एक्ट्रेस का ये पोस्ट भी तेजी से सोशल मीडिया पर छा रहा है. यूजर्स इस पोस्ट पर तरह तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.