कोरोना संक्रमण के सात लाख 67 हजार से ज्यादा मामले, 62.08 फीसदी मरीज ठीक हुए

नई दिल्ली । जेएनएन। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। लगातर एक्टिव केस और ठीक हुए मरीजों के बीच का फासला तेजी से बढ़ रहा है। दोनों में दो लाख से ज्यादे का अंतर हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 24,879 मामले सामने आ गए हैं और 487 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक कुल 7,67,296 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 2,69,789 एक्टिव केस है और 4,76,378 मरीज ठीक हो गए हैं। वहीं 21,129 लोगों की मौत हो गई है। अब तक 62.08 फीसद मरीज ठीक हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,67,061 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। देश में अब तक एक करोड़ 7 लाख 40 हजार 832 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.