पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ीं

मुंबई । महंगाई से जूझ रही जनता को फिर तेल कंपनियों से राहत मिली है। पेट्रोल और डीजल की कीमत में गुरुवार को कोई बदलाव नहीं किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास उतार-चढ़ाव अभी हो नहीं रहा है। तभी पिछले महीने लगातार 21 दिनों तक ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद बीते एक सप्ताह तक लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। दिल्ली में गुरुवार 9 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर हैं। दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.78 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। इसी तरह डीजल भी कल के भाव 79.05 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 82.10 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.89 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 83.63 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.91 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.