होंडा ने नए फीचर में पेश की बीएस6 एक्स-ब्लेड बाइक

नई दिल्ली । मशहूर दुपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने एक्स-ब्लेड बाइक का बीएस6 मॉडल पेश किया है। बीएस6 होंडा एक्स-ब्लेड दो वेरियंट (सिंगल डिस्क और डबल डिस्क) में बाजार में उतारी गई है। इनकी कीमत क्रमश: 1.06 लाख और 1.11 लाख रुपये है। बीएस6 इंजन के अलावा इसमें हल्के कॉस्मेटिक बदलाव और कुछ नए फीचर शामिल किए गए हैं। बाइक चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अपडेटेड होंडा एक्स-ब्लेड में पीजीएम-एफआई फ्यूल सिस्टम के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 162.71सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.7 एचपी की पावर और 14.7 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि पहले के मुकाबले अपग्रेडेड इंजन बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज देगा। बीएस6 एक्स-ब्लेड में एक नया इंजन स्टॉप स्विच दिया गया है। इसके अलावा बाइक में अपडेटेड स्ट्रीट-टेक डिजिटल मीटर है, जिसमें डिजिटल क्लॉक, गियर पोजिशन इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसी सुविधाएं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.