दिल्ली में रेमडेसिविर दवा की कालाबाजारी
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना की दवा रेमडेसिविर की मांग तेजी से बढ़ी है। इसे देखते हुए इस दवा की कालाबाजारी की आशंका भी प्रबल हो गई है। मरीजों के लिए इस दवा की कमी न पड़े और दवा मिले भी तो उचित दर पर, इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी रेमडेसिविर दवा की कालाबाजरी की आशंका को देखते हुए ड्रग और मेडिसिन डीलर्स को जारी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, रेमडेसिविर दवा की मांग और सप्लाई में अंतर के कारण परेशानी खड़ी हुई है। देश के साथ दिल्ली में जैसे-जैसे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए इस दवा की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है। कुछ एक ही कंपनियां हैं जो इस दवा को बना भी रही हैं। ऐसे में इसकी कालाबाजारी की आशंका बढ़ गई है। सरकार ने इसे रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है ताकि जरूरतमंदों को उचित दर पर यह दवा उपलब्ध हो सके। इसी के साथ, प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा की किल्लत न हो और स्टॉक बना रहे, इसके लिए दिल्ली सरकार ने नए आदेश जारी किए हैं। दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को जारी किए गए आदेश के मुताबिक प्लाज्मा की अनुमानित जरूरत और कम उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्लाज्मा मांगने वाले अस्पताल स्वैच्छिक डोनर और रिप्लेसमेंट डोनर भी भेजें। आदेश के मुताबिक अब अस्पतालों को प्लाज्मा तभी मिलेगा, जब वे जरूरी कागजात के साथ प्लाज्मा बैंक में प्लाज्मा डोनर भी भेजेंगे।