रीवा सौर ऊर्जा प्लांट से दिल्ली मेट्रो को मिलेगी 99 मेगावाट बिजली

नई दिल्ली । रीवा पावर संयंत्र दिल्ली मेट्रो के कुल बिजली खपत का 32 फीसदी जरूरत पूरा करेगा। देश के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र से दिल्ली मेट्रो 99 मेगावाट बिजली खरीदने का करार किया है। जिससे मेट्रो परिचालन के साथ स्टेशनों पर अन्य सुविधाओं के लिए प्रयोग किया जाएगा। रीवा से पूरा सौर ऊर्जा मिलने के बाद मेट्रो के पास सौर ऊर्जा की क्षमता 132 मेगावाट हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 389 किलोमीटर हो चुका है। मेट्रो का परिचालन से लेकर अन्य कामों में सालाना बिजली खपत करीब 280 से 300 मेगावाट के बीच है। अब इसमें 99 मेगावाट की आपूर्ति रीवा से होगी जो कि कुल खपत का 32 फीसदी है। मेट्रो को यह सौर ऊर्जा बिजली 3.30 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से मिलेगी। यह बिजली के दामों से काफी सस्ता है। मेट्रो को बिजली की दरें 6.25 रूपये प्रति यूनिट पड़ता है। समझौते के तहत मेट्रो रीवा से यह सौर ऊर्जा अगले 25 सालों तक लेगी। मेट्रो को 3.30 पैसे प्रति यूनिट की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.