दिल्ली से लगे नोएडा व गाजियाबाद के सारे बॉर्डर सील

नई दिल्ली। दिल्ली-गाजियाबाद और दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक सील हो गए हैं। दिल्ली से अप्सरा बॉर्डर, आनंद विहार, गाजीपुर, कालिंदी कुंज, मयूर विहार, सभापुर, लोनी, सीमापुरी समेत प्रत्येक बॉर्डर पर आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इन बॉर्डरों पर 13 जुलाई सुबह पांच बजे तक केवल आवश्यक सेवाओं में लगे लोग व वाहनों को आवाजाही की अनुमति रहेगी। इसके अलावा वह लोग और वाहन जिनके पास अनुमति पास है आवाजाही कर सकेंगे। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक यूपी से आवाजाही करने वाले लोगों व वाहनों की बॉर्डर पर जांच की जाएगी। केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों व लोगों को आने-जाने की अनुमति होगी। यूपी बॉर्डर से दिल्ली में रोजाना करीब तीन लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। नोएडा- गाजियाबाद के बॉर्डर सील होने से दिल्ली नौकरी करने आने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा बंदी के बीच पहले से तय शादी-समारोह आदि जरूरी कामों से दिल्ली-यूपी आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.