पारस छाबड़ा-माहिरा का लव सॉन्ग रिलीज

बिग बॉस के घर से ही पसंद की जा रही पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी का साथ में एक सॉन्ग रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं हैशटैग लव सोनिए। इस गाने में पारस और माहिरा की बॉन्डिंग जबरदस्त है। गाने में लॉकडाउन के दौरान उभरते प्यार को दिखाया गया है। पारस और माहिरा वीडियो कॉल्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं। गाने में अगल-अलग होते हुए भी दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग दिखती है। दोनों के इस म्यूजिक वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को मीत ब्रोस ने बनाया है। इससे पहले दोनों ने सिंगर दर्शन रावल के गाने बारिश के म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया था। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई थी। इस वीडियो के चर्चे भी खूब हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.