हैकिंग का साम्राज्य चलाता है अमेरिका: चीन
पेइचिंग । कोरोना वायरस, हांग कांग और साउथ चाइना सी को लेकर आपस में भिड़े चीन और अमेरिका में तनाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने जहां चीन पर आरोप लगाया था कि टिक टॉक का डेटा सीधे चीनी सर्वर पर स्टोर होता है, वहीं ड्रैगन ने पलटवार करते हुए कहा कि अमेरिका दुनिया में सबसे बड़ा हैकिंग साम्राज्य चलाता है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने इशारों-इशारों में चीन पर हैकिंग का आरोप लगाया था।
चीन ने पूछा-अमेरिका के पास क्या सबूत?
चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि अमेरिका ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक का डेटा चीनी आर्मी और चीनी कम्यूनिस्ट पार्टी के पास जाता है। क्या उनके पास कोई सबूत है? उनके पास सबूत नहीं है। यह बस अमेरिका की झूठ की सूची में नई एंट्री है। अमेरिका अपने मजबूत मूल्यों का दावा करता है फिर भी एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म से डरा हुआ है जिसपर युवा अपने वीडियो को शेयर करते हैं।