शशि थरूर सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़ने को लेकर दुखी हूं
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने राजस्थान के उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि वह पायलट के पार्टी ‘छोड़ने को लेकर दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट किया मैं सचिन पायलट के कांग्रेस छोड़ने को लेकर दुखी हूं। काश बात यहां तक नहीं पहुंची होती। अलग होने के बजाय उन्हें अपने, हमारे सपनों को पूरा करने के लिए पार्टी को बेहतर एवं प्रभावशाली बनाने के प्रयास में शामिल होना चाहिए था। गौरतलब है कि अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावती रुख अपनाने वाले पायलट एवं उनके साथी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। पायलट ने अपने अगले कदम के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर मंगलवार रात को राज्य कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई मंत्री शामिल हुए।