नशे में धुत युवक ने पत्नी और बच्चों पर फेंका तेजाब

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क में शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों पर तेजाब फेंक दिया। चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और चारों को अस्पताल में भर्ती करया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं घटना के दौरान पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 11 जुलाई की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी 32 वर्षीय शाहिद को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। घटना स्थल से क्राइम टीम के साथ एफएसएल की टीम ने सक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार, शाहिद परिवार के शास्त्री पार्क के गली नंबर-9 स्थित एक किराए के मकान में पहली मंजिल पर रहता है। परिवार में पत्नी 28 वर्षीय मुमताज और आठ, छह और चार साल के तीन बेटे हैं। शाहिद फलों की रेहड़ी लगाता है। उसे शराब पीने की लत है। इसी को लेकर उसकी अपनी पत्नी मुमताज से झगड़े होते रहते हैं। आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा। इस दौरान उसके पास तेजाब की बोतलें भी थीं। कमरे में घुसते ही पत्नी से उसका झगड़ा शुरू हो गया। तीनों बच्चे भी कमरे में मौजूद थे। उसने पत्नी और तीनों बच्चों पर तेजाब फेंक दिया। सभी दर्द से चिल्लाने लगे। शोर सुनकर सामने के मकान में रहने वाले मकान मालिक ताहिर दौड़े। ऊपर पहुंचकर देखा तो हैरान रह गए। मुमताज और तीनों बच्चों पर तेजाब पड़ा हुआ था और चारों दर्द से चीख रहे थे। इस दौरान अन्य पड़ोसी भी पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.