महेश भट्ट पर यूजर्स ने निकाली भड़ास

बॉलिवुड ऐक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तमाम तरह की चर्चाओं के बीच महेश भट्ट फिर एक ट्वीट पर लोगों के निशाने पर आ गए। इस दौरान कई यूजर्स ने उनके लिए आपत्‍तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। दरअसल, महेश भट्ट ने अमेरिकन वकील, नेता और डिप्‍लोमैट अडलाइ ईविंग स्टीवेंसन का एक कोट ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। इसमें लिखा है, ‘आजाद समाज की मेरी परिभाषा ऐसा समाज है जहां मशहूर न होना सुरक्षित हो।’ जैसे ही महेश भट्ट ने यह ट्वीट किया, लोग अपमानजनक कॉमेंट्स करने लगे। इसके पूर्व सुशांत सिंह राजपूत की रिया चक्रवर्ती के साथ अफेयर की खबरें थीं। चर्चा तो यहां तक है कि दोनों इस साल शादी भी करने जा रहे थे, लेकिन बताया जा रहा है कि रिया को इंडस्‍ट्री में लॉन्‍च करने वाले महेश भट्ट ने उन्‍हें सुशांत से दूर रहने की सलाह दी थी। यही नहीं, महेश ने पहले ही सुशांत के साथ कुछ अनहोनी की आशंका जताई थी। इस मामले पर हाल ही में कंगना रनौत ने भट्ट कैंप पर निशाना साधते हुए पूछा था कि सुशांत और रिया के रिश्‍ते के बीच महेश भट्ट क्‍या कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.