जैकलीन ने सिनेमा को सबसे खूबसूरत धोखा करार दिया

अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने सिनेमा को दुनिया का सबसे खूबसूरत धोखा करार दिया है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, “सिनेमा . दुनिया का सबसे खूबसूरत फ्रॉड अंदर देखिए।” फोटो में यह अभिनेत्री एक चमकदार टॉप पहने हुए हैं और उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है। बहुत कम मेकअप और पिंक लिप कलर में वह खूबसूरत दिख रही हैं। हाल ही में जैकलीन ने कहा था कि कोरोना महामारी ने उन्हें सिखाया है कि जिंदगी का हर दिन कीमती है। जैकलीन ने कहा , “इस महामारी ने मुझे यह महसूस कराया है कि जीवन बहुत छोटा है। हमें प्रत्येक दिन की कीमत को समझने की और उसे अच्छे से जीने की जरूरत है। साथ ही हमें प्रकृति के लिए आभारी होने और अपने ग्रह को वापस देने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरूरत है।” वहीं काम को लेकर बात करें तो जैकलीन ने हाल ही में वेब सीरीज ‘मिसेज सीरियल किलर’ से अपना डिजिटल डेब्यू किया है। उन्होंने एक ऑनलाइन डांस कॉम्पटीशन ‘होम डांसर’ भी लॉन्च किया है। वह अभिनेता सलमान खान की फिल्म के गीत ‘तेरे बिना’ में भी देखी गई थीं। अब वह जॉन अब्राहम की एक्शन फिल्म ‘अटैक’ में नजर आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.