अगस्त्य नंदा को मिलने लगे फिल्मों के ऑफर
बॉलिवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लुक्स के कारण काफी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही बॉलिवुड डेब्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उनका भी सपना ऐक्टर बनने का है। सोशल मीडिया पर अगस्त्य की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग अभी से है। बताया जा रहा है कि अगस्त्य को कई फिल्मों के ऑफर मिल चुके हैं। जब उन्हें लगेगा कि वह तैयार हैं, तब फिल्म के लिए हामी भरेंगे। बता दें कि अगस्त्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान अगस्त्य मुंबई में ही रहे। हाल ही में उन्हें नीतू कपूर की बर्थडे पार्टी में देखा गया। इसके अलावा वह अपनी बॉडी पर भी काफी काम कर रहे हैं। वह घर के जिम में नाना यानी बिग बी के साथ खूब पसीना बहाते हैं। बता दें कि पिछले साल अगस्त्य की मां यानी श्वेता बच्चन नंदा ने बच्चों के फिल्म इंडस्ट्री जॉइन करने पर अपनी राय जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि वह नहीं चाहती हैं कि उनके बच्चे फिल्म बिजनस से जुड़ें।