गुना में दलित परिवार पर हिंसा, बसपा चीफ मायावती बोली- भाजपा-कांग्रेस में कोई अंतर नहीं
लखनऊ। मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार पर पुलिस की बर्बरता की घटना पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने रोष जताया है। मायावती ने कहा है कि सभी सरकारें दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं लेकिन उन्हें उजाड़े जाने की घटनाएं आम हैं। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही कोई अंतर नहीं है। मायावती ने कहा, ‘मध्य प्रदेश के गुना पुलिस और प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बर्बाद करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अति-क्रूर और अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक है। सरकार सख्त कार्रवाई करे।’ बसपा सुप्रीमो ने कहा, ‘एक तरफ भाजपा और इनकी सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती हैं। वहीं दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं, जिस प्रकार से पहले कांग्रेस पार्टी के शासन में हुआ करती थी, तो फिर दोनों सरकारों में क्या अन्तर है? खासकर दलितों को इस बारे में भी जरूर सोचना चाहिए।’ मध्य प्रदेश के गुना में दलित किसान परिवार के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद किसान दंपति ने खेत में ही कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश की। दोनों का इलाज चल रहा है। जमीन से अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस ने किसान की बेरहमी से पिटाई की और उसकी पत्नी के कपड़े भी फाड़ दिए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले के कलेक्टर व एसपी को पद से हटा दिया है।