ब्रिटेन में नीलम होगा महात्मा गांधी का चश्मा
नई दिल्ली । ब्रिटेन में होने वाली एक ऑनलाइन नीलामी में महात्मा गांधी के दो चश्मे बिकने को रखे हैं। सोने की परत चढ़े इन चश्मों के बारे में माना जाता है कि इन्हें महात्मा गाँधी ने पहना था यह विक्रेता को 1900 के दशक में तोहफे के तौर पर मिले थे। इंग्लैंड के किसी अज्ञात बुजुर्ग विक्रेता के परिवार के पास ये चश्मे थे। विक्रेता के पिता ने उन्हें बताया था कि ये चश्मे उनके चाचा को महात्मा गांधी ने उस वक्त तोहफे के तौर पर दिए थे, जब वह 1910 से 1930 के बीच दक्षिण अफ्रीका में ब्रिटिश पेट्रोलियम में काम करते थे।’ इन चश्मों के लिए पहले ही 6,000 पाउंड की ऑनलाइन बोली लगाई जा चुकी है।