दमोह में 12 कोरोना के मरीज सामने आए
दमोह : जिले में आज 12 केस सामने आये हैं। इसमें 02 फीमेल मरीज और 10 मेल मरीज शामिल है, मेल मरीज 52, 25, 36, 68, 64, 29, 55, 35, 25 और 33 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 40 और 35 वर्ष शामिल है। इसमें तेजगढ़ से 01, राजगढी से 01, नबोदय वार्ड हटा से 01, मिशन कम्पाडं दमोह से 01, दमोह से 01, सरखडी दमोह से 02, पुलिस लाईन दमोह से 01, सिविल वार्ड 10 दमोह से 01, लोको दमोह से 01, जिला जैल दमोह से 01, वार्ड नं. 01 जबेरा से 01 मरीज शामिल है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने दी।