एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, कार्यवाही के दिए निर्देश
दमोह ःपुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान द्वारा जिले के पथरियाथानांतर्गत ग्राम सतपारा में खेत में हुई किसान की संदिग्धपरिस्थितियों की मौत पर शनिवार को घटनास्थल का निरीक्षणकिया. इस दौरान घटना के विभिन्न पहलुओं पर पुलिसअधिकारियों से चर्चा करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए.

इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर किन लोगों का आनाजाना था तथा किन लोगों से उनकी बुराई थी इसके संबंध में भीपरिजनों से चर्चा करते हुए जानकारी एकत्रित की तथा संबंधितजांच अधिकारियों को आरोपी तक शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए.इस अवसर पर एसडीओपी पथरिया के अलावा अन्य पुलिसअधिकारी भी उपस्थित रहे