केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने किया सरदार साहब की प्रतिमा निर्माण का भूमि पूजन!

दमोह : दमोह के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दमोह जिला मुख्यालय पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर उनकी आदमकद प्रतिमा की स्थापना का भूमि पूजन किया. सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कहा कि किसी भी महापुरुष की प्रतिमा स्थापना के लिए समाज का सहयोग आवश्यक है भले ही जमीन सरकारी हो रखरखाव सरकार करें लेकिन प्रतिमा की स्थापना सर्व समाज को मिलकर करना चाहिए इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने लौह पुरुष सरदार वलभ भाई पटेल की प्रतिमा दमोह में स्थापित करने का संकल्प लिया था जिसका आज भूमि पूजन किया है और आगामी 31 दिसंबर 2021 को प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.