शादी में जा रहा परिवार दुर्घटना का हुआ शिकार पति की मौत पत्नी और बेटा घायल
दमोह देहात थाने की जबलपुर नाका चौकी अंतर्गत सवाना ग्राम के समीप मिडवे रेस्टोरेंट के सामने तेज रफ्तार मारुति वाहन पेड़ से जा टकराया घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी और बेटा घायल है जिन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है बताया जाता है यह परिवार बिहार का रहने वाला है जो गुजरात में काम करता था बेटी की शादी के लिए पूरा परिवार गुजरात से बिहार जा रहा था कि दमोह की सीमा से लगे ग्राम समन्ना के समीप घटना घटी वाहन चालक का नाम रामाअज्ञान शर्मा है कार पेड़ से टकराने के बाद कार में चालक फस गया जिसकी जान नहीं बचाई जा सकी अंततः उसकी मौत हो गई पुलिस मौके पर पहुंची शव को किसी तरह से वाहन से बाहर निकाला गया और उससे जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया हैं। आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा की जा रही है घटना के पीछे की वजह अचानक नींद का झोंका आ जाना बताया जा रहा है। घायल महिला का नाम उषा शर्मा है