मिट्टी के दीये एवं प्रतिमाओं के विक्रय पर किसी भी प्रकार के कर की वसूली नहीं की जाये-कलेक्टर श्री तरूण राठी
दमोह :
दीपावली पर्व के अवसर पर जिले के ग्रामीण एवं दूर दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक (दीया) एवं प्रतिमायें तैयार कर ग्रामीणों द्वारा विक्रय हेतु बाजारों में लाये जाते है। इस संबंध में कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिले की सभी नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों को आदेशित किया है कि मिट्टी के दीये एवं प्रतिमाओं के विक्रय किये जाने हेतु आने वाले ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण ध्यान रखा जाये, उनसे किसी भी प्रकार के कर की वसूली नहीं की जाये।
उन्होंने निर्देशित किया है कि मिट्टी के दीये के साथ गोबर आदि से बनाये गये दीये का अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाये। आदेश का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।