कोरोना ने पकड़ी रफ्तार 11 केस आये सामने 9ने जीती जंग
दमोह : 5 नवंबर 2020
जिले में आज 11 केस सामने आये हैं। इसमें 03 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 65, 32, 35, 36, 44, 36, 40 और 58 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 35, 52 और 27 वर्ष शामिल है। इसमें माला बम्होरी से 01, जमुनिया पथरिया से 01, सरखडी से 03, सागरनाका दमोह से 01, सिविल 06 सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 01, बादंकपुर से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, हिण्डोरिया से 01 मरीज शामिल है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता त्रिवेदी ने दी।