राजस्व अधिकारी गांव में जायें, लोगों से मिलें और उचित मूल्य दुकानों का भी निरीक्षण करें- कलेक्टर श्री तरूण राठी



दमोह:;जिले के सभी तहसीलदार और एसडीएम सभी गांव में जायें, लोगों से मिलें, उनकी बातें व समस्याएं सुनें, राजस्व प्रकरण के संबंध में भी चर्चा कर लें। इस आशय के दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री तरूण राठी ने कहा इससे ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ अमले की गतिविधियां की जानकारी भी मिलेंगी और लोगों की समस्याएं भी निपटेगीं। श्री राठी आज प्रात: 11 बजे से राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा विशेष रूप से मौजूद रहे।
श्री राठी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन दुकानों का समय-समय पर निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा हितग्राहियों को रेगुलर के अलावा एक्स्ट्रा फ्री राशन भी दिया जा रहा है। इसका प्रचार भी करवायें और आकस्मिक रूप से जाने पर ग्रामीणों से इस संबंध में चर्चा भी करें। श्री राठी ने अधिकारियों से उपभोक्ताओं को मिल रहे नि:शुल्क खाद्यान्न की भी जानकारी ली। बैठक में मौजूद जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया है, जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत माह नवम्बर 2020 में नियमित खाद्यान्न अन्तयोदय परिवारों को 30 किग्रोग्राम गेहॅू, 05 किलोग्राम चावल तथा प्राथमिक परिवारों को प्रति सदस्य 04 किलोग्राम गेहूं , 01 किलोग्राम चावल प्रति सदस्य एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से राशि लेकर प्रदान किया जायेगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनान्तर्गत 5 किलोग्राम गेहॅू प्रति सदस्य एवं 01 किलोग्राम चना प्रति परिवार निःशुल्क वितरित किया जावेगा ।
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रकार अन्त्योदय परिवारों को 30 किलोग्राम गेहॅू , 05 किलोग्राम चावल के अतिरिक्त 05 किलोग्राम गेहॅू प्रति सदस्य, 01 किलोग्राम चना प्रति परिवार एवं प्राथमिकता परिवारों को 9 किलोग्राम गेहॅू एवं 01 किलोग्राम चावल प्रति सदस्य, 01 किलोग्राम चना प्रति परिवार के मान से वितरण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री राठी ने राजस्व अधिकारियों से कहा स्कूलों की भूमि अतिक्रमण जहां है, मुक्त करा ली जायें। उन्होंने कहा जहां बाऊण्ड्रीवाल नहीं है, वहां बाऊण्ड्रीवाल खेल मैदान के प्रस्ताव तैयार होंगे। श्री राठी ने सभी एसडीएम से कहा प्राचार्यो, संस्था प्रमुखों बीआरसी की बैठक लेकर चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जायें। उन्होंने कहा इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जायें। साथ ही शासकीय भूमि आवंटन के नये दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में सीएम हैल्पलाईन, बीआईपी प्रकोष्ठ आदि से प्राप्त पत्रों के साथ ही समय सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्दश दिये गये।
कलेक्टर श्री राठी ने तहसीलवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तहसीलदार हटा के ओवर ऑल डिस्पोजल पाये जाने पर सराहना करते हुए, सभी अधिकारियों से कहा इनके अच्छे कार्य के लिए ताली बजायें। साथ ही सभी अधिकारियों से कहा ओवर ऑल डिस्पोजल 80 प्रतिशत रहे, सभी मेहनत करें। उन्होंने सीएम और पीएम किसान निधि के संबध में चर्चा करते हुए निर्देशानुसार कार्यवाही के लिए कहा। यह भी कहा कि दीपावली तक कार्यवाही कर ली जायें। श्री राठी ने कहा पीएम किसान की पेंडेन्सी खत्म की जायें। उन्होंने फसल कटाई प्रयोग के संबंध में भी निर्देश दिये।
उन्हेांने सागर-जबलपुर मार्ग और हटा-पन्ना मार्ग पर गौशाला हेतु भूमि चिन्हांकन के पुन निर्देश दिये। बैठक में दो स्थानों पर चिन्हांकन की जानकारी दी गयी, इसमें देवरान और अभाना शामिल है।
धान उपार्जन 16 नवम्बर से
श्री राठी ने कहा 16 नवम्बर से धान उपार्जन शुरू हो जायेगा, जो कि 16 जनवरी तक चलेगा। सभी तहसीलदारों से किसानों का सत्यापन शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में डायर्वसन नामांतरण-बटवारा, सीमांकन की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.