मुख्यमंत्री श्री चौहान पहुंचे दमोह
दमोह :मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे। श्री चौहान पूर्व वित्तमंत्री श्री जयंत कुमार मलैया के निवास पहुंचे और उन्होंने उनके पिता बाबूजी स्व. श्री विजय मलैया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने श्री मलैया और परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी.शर्मा भी दमोह आये, श्री शर्मा ने भी बाबूजी स्व्. श्री विजय मलैया के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रृद्धांजलि दी। साथी भारतीय जनता पार्टी के पूूर्व अध्यक्ष विद्यासागर पांडे एवं देवनारायण श्रीवास्तव के निवास पर भी पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की इस दौरान विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्री पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटेल, पूर्व मंत्री श्री दशरथ सिंह लोधी,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह लोधी, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी, श्रीमती रामकली तंतुवाय, पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र व्यास, पूर्व विधायक श्री लखन पटेल, पूर्व विधायक श्रीमती उमादेवी लालचंद खटीक, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती मनीषा पवन तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी, महामंत्री श्री रमन खत्री, श्री मनीष तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।