चरवाहों को बंधक बनाकर की मारपीट,करीब 70 नग बकरियां लूट ले गए नकाबपोश
चरवाहों को बंधक बनाकर की मारपीट,करीब 70 नग बकरियां लूट ले गए बदमाश,आधा दर्जन आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
हटा- मड़ियादो थाना क्षेत्र के निवास गांव के पास जामुन झिरिया के जंगल मे दो चरवाहों से मारपीट और बंधक बनाकर करीब 70 नग बकरियां लुटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है,घटना की सूचना पर मड़ियादो थाना पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में रवाना हो गईं हैं।वही पीड़ित चरवाहे को गम्भीर हालात में 108 की मदद से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियादो लाया गया है जंहा उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार निवास गांव निवासी काशीराम आदिवासी शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक पड़ोसी महिला चरवाहे के साथ जंगल मे बकरियां चरा रहा था तभी पांच की संख्या में अज्ञात बदमाशों ने मौके पर पंहुचकर चरवाहों से मारपीट की और आँखों पर पट्टी बांधकर बंधक बनाकर इनके पास से करीब 70 नग बकरियां लेकर जंगल मे फरार हो गए,दोनो चरवाहों ने जमीन पर घिसटकर किसी तरह एक दूसरे के पास पंहुचकर एक दूसरे के आंखों की पट्टियां और हाथपैर छोड़ने में मदद की,,काशीराम अठ्या के पैरों और कमर में गम्भीर चोटें आई है।वही महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मड़ियादो थाना पुलिस को सूचना मिलते ही अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।