नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह पहुंचे दमोह
दमोह : मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह अल्प प्रवास पर दमोह पहुंचे. जहां पर उन्होंने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के घर पहुंच उनके पिता के निधन के बाद अपनी संवेदनाएं प्रकट की. तो वही दबंग विधायक राम बाई सिंह के घर पहुंचकर सौजन्य भेंट भी की. इस दौरान प्रदेश में अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई पर भी वे बोले.
बसपा विधायक रामबाई सिंह के घर पहुंचे मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का जहां रामबाई सिंह ने स्वागत करते हुए पैर छूकर गुलदस्ता भेंट किया. तो वही उनके पति गोविंद सिंह ने भी उनका फूल माला पहनाकर आत्मीय अभिवादन किया. दरअसल भूपेंद्र सिंह रिश्ते में रामबाई सिंह के रिश्तेदार हैं और इसी वजह से भेंट करने के लिए भी उनके घर पहुंचे थे. पथरिया की दबंग विधायक राम बाई सिंह के द्वारा पथरिया के विकास के संबंध में भी चर्चा की गई आगामी समय में अनेक बड़े कार्यों की स्वीकृति शासन से होने वाली है। परिवारिक बातचीत के बाद भूपेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वे सौजन्य भेंट करने के लिए आए थे. वहीं प्रदेश में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि जो भी शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करेगा. उस पर कार्रवाई की जाएगी. वही पथरिया विधायक राम बाई सिंह का कहना है की जनता जिसे चाहेगी वही दमोह का विधायक होगा