चलते ट्रक में लगी आग सात एलईडी टीवी जलकर खाक

दमोह
दिल्ली से एलईडी टीवी लेकर एक ट्रक जबलपुर जा रहा था बीच रास्ते में दमोह के पथरिया तिगड्डा के समीप अचानक लोगों ने ट्रक में आग लगी देखी ट्रक चालक को स्थानीय लोगों के द्वारा रोका गया और उसे बताया गया ट्रक में ऊपर आग लगी हुई है ट्रक चालक के द्वारा सतर्कता दिखाते हुए ट्रक के ऊपर चढ़कर एलईडी टीवी बॉक्स को नीचे उतारा गया जिन बॉक्स में आग लगी थी उन्हें तत्काल अलग किया गया स्थानीय लोगों की मदद से इस आग पर काबू पाया गया लगभग 7 एलईडी टीवी जलकर खाक हो गई है जिनकी कीमत लगभग 2लाख बताई जा रही है आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं है लेकिन जानकारों के मुताबिक एलईडी के अंदर लगे कंडेनसर एवं डायवोट में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते इस आग ने सात एलईडी टीवी को चपेट में ले लिया दीपावली के पूर्व एलईडी जबलपुर जा रही थी व्यापारी के यह सप्लाई हो रही थी इसी बीच यह हादसा हुआ इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है साथ ही ट्रक को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published.