पश्चिम मध्य रेलवे जोन के डीआरएम पहुंचे दमोह जीएम के दौरे के पूर्व व्यवस्थाओं के संबंध में ली जानकारी

पश्चिम मध्य रेलवे जोन जबलपुर के डीआरएम संजय विश्वास विशेष ट्रेन से दमोह पहुंचे दमोह रेलवे स्टेशन पहुंचकर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली आगामी समय में जीएम के प्रस्तावित दौरे को लेकर भी चर्चा की डीआरएम संजय विश्वास काआज 11 घंटे का दौरा शाम 6:00 बजे तक दौरा रहेगा मालखेड़ी स्टेशन पर यह दौरा समाप्त होगा सलोनी , घटेरा, बांदकपुर दमोह सहित अनेक रेलवे स्टेशन के द्वारा निरीक्षण करने के उपरांत व्यवस्थाओं में बदलाव के दिशा निर्देश दिए है दमोह रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव है उसके लिए कार्य करने की बात कही डीआरएम श्री विश्वास के द्वारा बताया गया की अभी तक 65% यात्री ट्रेन प्रारंभ हो चुकी है शेष ट्रेन अभी मांग के अनुरूप प्रारंभ की जा रही है इसके अलावा दमोह रेलवे स्टेशन पर अन्य सुविधाओं के लिए उनके द्वारा बताया गया कि तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही रेलवे स्टेशन की हाइट बढ़ाने यहां पर व्यवस्था में सुधार करने बात कही दमोह में फुटेरा फाटक पर अंडर ब्रिज ,मलैया मील फाटक पर ओवर ब्रिज के संबंध में उनका कहना है सैंक्शन मिल जाती है राज्य सरकार का जो हिस्सा है ,जो एक बड़ी राशि होती है समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती इसके कारण विलंब होता है जैसे ही राशि प्राप्त होती है तत्काल काम लगा दिया जाता है प्रतिवर्ष एक टारगेट निर्धारित होता है जिसके अनुसार निर्माण कार्य किए जाते हैं काफी सारे अंडरब्रिज कंप्लीट हो गए हैं जीएम का दौरा तीसरी लाइन को लेकर है सागर से लेकर कटनी तक तीसरी लाइन का काम प्रारंभ है उस कार्य का जीएम दौरा करेंगे जनवरी से मार्च के बीच यह दौरा होगा इसके बाद दमोह को काफी फायदा होगा डीआरएम के दौरे के दौरान दमोह रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published.