IPL 2022: एमएस धोनी की 7 नंबर की जर्सी और मुंबई की 7वीं हार, रोहित ने पकड़ लिया सिर, VIDEO
एमएस धोनी 20वें ओवर में सबसे अधिक छक्के और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने अंतिम ओवर में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 4 गेंद पर 16 रन बनाए. आईपीएल के इतिहास में वे 20वें ओवर में 244 के स्ट्राइक रेट से 637 रन बना चुके हैं. इस दाैरान 51 छक्का लगाया है. धोनी 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. मैच में जैसे ही उन्होंने विजयी छक्का लगाया. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सिर पकड़ लिया. वे हार पर विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे. रोहित की कप्तानी में मुंबई की टीम पिछले सीजन में भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी थी. मौजूदा सीजन में भी लगातार 7 हार के बाद उसका प्लेऑफ में पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है.
Woooow Dhoni the Finishers Forever #CSK #Dhoni #cs #IPL pic.twitter.com/Dj7IGbWK7E
— Thala Dhoni (@mdrafe07) April 21, 2022
अर्धशतक के साथ किया था आगाज
एमएस धोनी ने 15वें सीजन से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने पहले ही मुकाबले में अर्धशतक लगाकर अपने फॉर्म को लेकर विरोधी टीमों को चेतावनी भेज दी थी. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 38 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाए थे. 7 चौका और एक छक्का लगाया था. स्ट्राइक रेट 132 का रहा था. हालांकि इस मैच में टीम को हार मिली थी. चेन्नई का भी प्रदर्शन अब तक मौजूदा सीजन में उम्मीद के मुताबिक अच्छा नहीं कहा जा सकता. टीम 7 में सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी है. टेबल में अभी वह 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है.
IPL 2022: एमएस धोनी का 51वां छक्का और मिली रोमांचक जीत, जडेजा ने मैदान पर किया सैल्यूट
एमएस धोनी के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 7 हजार से अधिक रन बना चुके हैं. 28 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 134 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. वे 300 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं. धोनी की ही कप्तानी में टीम इंडिया ने एकमात्र बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. टीम ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को मात दी थी. धोनी सीएसके को भी 4 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित है. टीम इंडिया को रोहित शर्मा की ही कप्तानी में टूर्नामेंट में उतरना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL, IPL 2022, Ms dhoni, Mumbai indians, Rohit sharma